पूर्व विधायक श्रीराम भींचर व प्रधान सुमिता भींचर ने भाजपा कार्यालय में की जनसुनवाई
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना के पूर्व विधायक श्रीराम भींचर और पंचायत समिति की प्रधान सुमिता भींचर ने शुक्रवार को बोरावड़ स्थित भाजपा कार्यालय पर जन सुनवाई की। इस दौरान मुख्यतः विद्युत विभाग से जुड़ी शिकायतों से संबंधित जनसुनवाई की गई। उर्जा विभाग के अधिकारीयों/कर्मचारियों के साथ हुई बैठक में अधिकारियों को अवगत करवाया गया की ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही करने व निर्बाध विधुत सप्लाई दी जाए। इस दौरान पूर्व विधायक श्रीराम भींचर ने कहा की लाइनमैन और एफआरटी टीम कर्मचारियों द्वारा बिजली लाईन का सही रख रखाव नहीं करने व लापरवाही बरतने के कारण विधुत लाईन में बार-बार फॉल्ट आता है जिसके कारण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है अतः विद्युत लाईन की देखरेख समय पर करने व फॉल्ट को जल्द से जल्द ठीक किया जाएं। प्रधान सुमिता भींचर ने कहा की घरेलू एवं कृषि कनेक्शनों में वरियता को छोड़कर कनेक्शन दिये जा रहे है, जिसके कारण गरीब जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है अतः क्रमानुसार कार्य करने किए जाएं। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने कहा की बिजली कटौती के कारण उनके दैनिक जीवन पर गंभीर असर पड़ा है, बिजली न होने से हाल बेहाल हैं। इसके साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठान भी इस समस्या से प्रभावित हो रहे हैं, जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है। जनसुनवाई के दौरान विद्युत विभाग के एक्सईएन राजेन्द्र प्रसाद सोनी, एईएन शहर बालकिशन शर्मा, एईएन ग्रामीण लख्मीचंद मीणा, सरपंच प्रतिनिधि आसुराम शील सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग रहे मौजूद थे।