कोलसिया के श्रवण सागर अभिनीत राजस्थानी फिल्म "भरखमा" जल्द होगी रिलीज
देशभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी फिल्म
उदयपुरवाटी / बुगाला (सुमेर सिंह राव )
साहित्य अकादमी द्वारा सम्मानित पुस्तक भरखमा पर आधारित राजस्थानी फिल्म भरखमा 6 सितम्बर को पैन इंडिया रिलीज होगी।फ़िल्म के प्रोड्यूसर बाय निवासी पीके सोनी हैं तथा लेखक साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित आईएएस डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी हैं।निर्देशन एस सागर कल्याण ने किया है।इन्होंने बताया कि राजस्थानी भाषा और सिनेमा के लिए वे पिछले कई दशक से कार्य कर रहे हैं। इस बार उन्होंने साहित्य को सिनेमा से जोड़ते हुए यह फिल्म तैयार की है।भरखमा पुस्तक को देशभर में काफी सराहा जा चुका है।इस पर यह फिल्म बनाई गई है।फ़िल्म की शूटिंग शेखावाटी अंचल,जयपुर व कोटा के इलाकों में की गई है। इसमें राजस्थान के यंग टैलेंट को अवसर दिया गया है। राजस्थानी सिनेमा के इतिहास में पहली बार देशभर के सिनेमाघरों में पैन इंडिया रिलीज होगी।सागर का कहना है कि अनेक एलबम बनाने के बाद वे राजस्थानी फिल्मों में आए।द हीरो,दंगल,आटा सांटा, दंगल,शंखनाद,पगड़ी,पटेलण, अभिमन्यु,सहित यह उनकी तेहरवीं फ़िल्म है।भरखमा उपन्यास पढ़ने के बाद उसे फ़िल्म बनाने का आइडिया आया।फ़िल्म की कहानी प्रेम,कर्तव्य ओर सामाजिक तानों बानो पर आधारित है।लैला मजनूं की तरह इस फ़िल्म में नीलोफर व सागर के अमर प्रेम को दर्शाया गया है।