स्टेट हाइवे के निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री नहीं लगाने का आरोप: जांच कराने की मांग
बयाना (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) बयाना भरतपुर स्टेट हाइवे पर मुख्यमंत्री बजट धोषणा के अनुसार शुरू किए गए स्टेट हाइवे की मरम्मत,सुदृढीकरण एवं विकास कार्यों में भारीअनियमितताओं एवं घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किए जाने के आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। किसान यूनियन नेता सुरेन्द्र सिंह कंसाना ने बताया कि बयाना भरतपुर स्टेट हाइवे पर कई जगह सड़क की मरम्मत एवं सुरक्षा दीवारों की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें संवेदक एवं सम्बन्धित अधिकारियों की मिली भगत से निर्माण कार्य में विभागीय मापदंडों को दरकिनार करते हुए घटिया निर्माण सामग्री का जमकर उपयोग किया जा रहा है। अधिकारियों व संवेदक द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। बयाना भरतपुर स्टेट हाइवे के लिए मुख्यमंत्री बजट धोषणा में 35 करोड़ रुपए की राशि की मंजूरी दी गई है। कंसाना ने बताया कि बयाना भरतपुर स्टेट हाइवे रोड की क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार की मरम्मत व चिनाई विभागीय मापदंडों के अनुसार न करते हुए टूटी दीवार पर ही करके खानापूर्ति की जा रही है। जिससे यह दीवार आगामी बर्षा से ही टूटने के कगार पर है कंसाना ने बताया कि संवेदक द्वारा नई निर्माण सामग्री लगाने के बजाय मौके पर पडी पुरानी निर्माण सामग्री का निर्माण कार्य में उपयोग किया जा रहा है। कंसाना ने सम्बन्धित संवेदक एवं अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य की जांच व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।