जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

May 12, 2025 - 18:59
 0
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)  जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में पानी, बिजली और अन्य विकास कार्यों से संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री जनसम्पर्क पोर्टल पर लम्बित एवं स्टार प्रकरणों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बरसो से त्योंगा बाईपास, भरतपुर सर्किल बयाना बाईपास से बिडयारी से ब्रह्मवाद सड़कों के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने घना-अटलबंद-गंगा मंदिर-किला सड़क के डामरीकरण कार्य को जल्द पूर्ण करने और झील का वाडा रोड का डायवर्जन करने के भी निर्देश दिए गए। अटारी से गगवाना सड़क कार्य, ट्रैफिक चौराहे से भगतसिंह चौराहे तक सड़क और भीमा रिसोर्ट से मथुरा बाईपास गोरखधाम कॉलोनी में सीसी सड़क को भी शीघ्र पूरा करने के लिए कहा गया।
आरओबी कार्यों में समन्वय स्थापित करने के निर्देश
नदबई और बयाना आरओबी के कार्यों में प्रगति लाने के लिए जिला कलक्टर ने संबंधित रेलवे, विद्युत निगम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ संयुक्त बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए, ताकि आपसी समन्वय से कार्यों को गति दी जा सके। उन्होंने नगर पालिकाओं को योजना अंतर्गत 2024-25 और एसडीआरएफ योजना अंतर्गत 2024-25 के तहत सभी सड़कों के मरम्मत कार्यों में प्रगति लाने और उन्हें समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने भुसावर एवं उच्चैन सावित्रीबाई बालिका छात्रावासों के निर्माण कार्य में प्रगति लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही नदबई और भुसावर में स्टेडियम हेतु जगह चिन्हित कर भूमि प्रस्ताव भेजने के लिए भी कहा गया।
जिला अस्पताल विकास एवं महाविद्यालय निर्माण कार्यों की समीक्षा
उन्होंने जनाना अस्पताल में चल रहे कार्यों में तेजी लाने और पुलिस सुरक्षा प्राप्त कर दीवार निर्माण के निर्देश दिए गए। जिला चिकित्सालय में मरीजों के परिजनों एवं आमजन के लिए विश्राम सदन निर्माण की कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए गए। राजकीय कन्या महाविद्यालय निठार और रुदावल के निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया। पुलिस के सहयोग से रूपवास बस स्टैंड पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
जल शक्ति अभियान पर विशेष ध्यान
जिला कलक्टर ने जल शक्ति अभियान के तहत संबंधित अधिकारियों को ब्लॉकों और जिले के लिए जल छाजन, पारंपरिक एवं अन्य जल निकायों/टैंकों का नवीनीकरण, बोरवेल पुनर्भरण संरचनाओं का पुनः उपयोग, वाटरशेड विकास और गहन वनरोपण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने वर्षा जल का मुख्य संचयन एवं संरक्षण करने के लिए स्कूली स्तर पर प्रणाली विकसित करने हेतु सभी विद्यालयों का सर्वेक्षण कर सूची तैयार करने के निर्देश दिए। जगीना से मोती महल की ड्रेन केनाल के कार्य में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए गए।
शहरी विकास कार्यों की समीक्षा
आरयूआईडीपी के फेज 1 और अमृत 2.0 के कार्यों की समीक्षा कर उनमें प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। नगर निगम के अधिकारियों को सर्किट हाउस से सारस चौराहा के मध्य पानी के जमाव की समस्या का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। अमृत अभियान 1 के तहत शहरी बुनियादी ढांचे में सुधार कर शेष सीवरेज कनेक्शन उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।
लोहागढ़ किला, फुलवारी पार्क और नेहरू पार्क के विकास कार्यों पर जोर
जिला कलक्टर ने ऐतिहासिक लोहागढ़ किला में पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं, ताकि पर्यटकों को सुविधा हो सके। इसके अतिरिक्त शहर के सौंदर्य को बढ़ाने के उद्देश्य से फुलवारी पार्क में लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, नेहरू पार्क में लगे झूलों के नीचे सुरक्षात्मक मिट्टी डालने के लिए भी कहा गया है। शहर की सड़कों को बेहतर बनाने की दिशा में, सारस चौराहे से महिला थाने के मध्य सड़क का डामरीकरण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए, उन्होंने जिले में रेलवे स्कूल, मल्टीपरपज और लोहागढ़ स्टेडियम में नए बास्केटबॉल मैदान के निर्माण की कार्य योजना तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
बैठक में जिले में पेयजल, विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखने, चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर रखते हुए मौसम के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्थायें रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ मृदुल सिंह, आयुक्त बीडीए प्रतीक जुईकर, एडीएम प्रशासन घनश्याम शर्मा, शहर राहुल सैनी, सीओ सिटी पंकज यादव, सहायक निदेशक लोकसेवाएं भारती भारद्वाज, उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................