श्री गोकुल वर्मा राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय भरतपुर एवं राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय उच्चैन के रिक्त शैक्षणिक पदों पर आवेदन आमंत्रित
भरतपुर, 04 सितम्बर। श्री गोकुल वर्मा राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, भरतपुर के रिक्त शैक्षणिक पदों पर अनुभवी व्यक्तियों को गेस्ट फैकल्टी (पूर्णतः अस्थाई) के रूप में विद्या सम्बल योजना के तहत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं।
प्रधानाचार्य ने बताया कि अग्रेंजी, सिविल, यांत्रिकी, विद्युत अभियांत्रिकी एवं मशीनशॉप, कारपेन्ट्री, सर्वेयर (तकनीकीशियन) पद हेतु अनुभवी व्यक्तियों को गेस्ट फेकल्टी (पूर्णतः अस्थाई) के रूप में विद्या सम्बल योजना के तहत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित आवेदन पत्र पर मय फोटो के आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक एवं 65 वर्ष से कम होनी चाहिए। प्रवक्ता पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदकों को ही वरीयता सूची में शामिल किया जा सकेगा एवं तकनीकी शियन पद हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताधारी अभ्यर्थी को ही गेस्ट फेकल्टी के रूप में लगाया जा सकेगा। राज्य सरकार की विद्या सम्बल योजनान्तर्गत निर्धारित मापदण्डानुसार वरीयता सूची तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर गेस्ट फेकल्टी को चयन कर लगाया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि आवेदक अपने आवेदन पत्र मय शैक्षणिक योग्यताओं एवं आधार कार्ड की स्वप्रमाणित छाया प्रति सहित 10 सितम्बर को दोपहर 12 बजे तक अपने आवेदन पत्र व्यक्तिशः जमा करा सकते है। उन्होंने बताया कि दस्तावेजों के सत्यापन हेतु 12 सितम्बर को प्रातः 10 बजे कमेटी के समक्ष मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होवें। विद्या सम्बल योजना के अनुसार मानदेय वित्त विभाग के निर्देशानुसार बजट उपलब्धता के आधार पर देय होगा। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के विरोधाभास की स्थिति में राज्य सरकार के नियम मान्य होंगे। अभ्यर्थी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताओं, नियमों, शर्ताे मानदेय से सम्बंधित जानकारी वेबसाईट https://hte.rajasthan.gov.in/college/gpcbharatpur पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आवेदक उपरोक्त संदर्भित पत्रों का अवलोकन करने के पश्चात् स्वयं उपस्थित होकर ही आवेदन करें।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय