कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं का जांचा स्वास्थ्य
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के कच्ची फाटक के पास, गांगवा रोड़ स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय अल्पसंख्यक विद्यालय में विद्यालय की आवासीय 50 बालिकाओं और स्टाफ के स्वस्थ की जांच की गई। स्वास्थ्य प्रभारी समीना परवीन ने बताया की बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए सभी बालिकाओं का स्वस्थ परीक्षण किया गया है। प्रधानाध्यापिका आमना बानो ने बताया की नियमित स्वास्थ्य जांच से गंभीर बीमारियों का समय रहते इलाज संभव है। संस्था प्रधान ने बताया की विद्यालय शहर से दूर शांत व स्वच्छ वातावरण में स्थित है और बालिकाओं को खेलने के लिए मैदान भी उपल्ब्ध है। समय समय पर बालिकाओं और स्टाफ के स्वास्थ्य की जांच निशुल्क की जाती है। इस दौरान चिकित्सा विभाग की ओर से डॉक्टर मंजू कड़वा चिकित्सा अधिकारी, प्रकाश भाकर जीएनएम द्वितीय, आसिफ गैसावत लैब टेक्नीशियन ने स्वास्थ्य कि जांच की। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका आमना बानो, वार्डन जैनब बानो, स्वास्थ्य प्रभारी समीना परवीन, पुष्पा चौधरी, विजयलक्ष्मी, परमेश्वरी, परवीन सहित विद्यालय की बालिकाएं उपस्थित थी।