बरसात के चलते हुए पर्यटक स्थल झरना बांध की पाल दरकी: उपखंड अधिकारी, पुलिस एवं तहसीलदार मौके पर पहुंचे
झरने की पाल में आ गई दरार व जमीन धंसी
राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता) राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में भारी बारिश के चलते पर्यटक स्थल झरना के पाल में दरार आ गई व जमीन धंस गईं। सूचना पर राजगढ़ एसडीएम सीमा खेतान, तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा, थानाधिकारी रामजीलाल मीना मौके पर पहुँचे। जहाँ बांध में नहा रहे ग्रामीणों को बाहर निकाला व बांध को खाली करवाया। वही अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त हुई दीवार व पालो निरीक्षण कर मौका मुआयना किया है। थानाधिकारी रामजीलाल मीना ने बताया कि भारी बारिश के चलते झरना स्थल पर पुलिस के जवान लगाएं गए है। तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि कलेशान ग्राम के अधीन झरना स्थल पड़ता है। जिसकी भारी बारिश के कारण चादर चलने लग गई है। जिसके कारण पाल में कई जगह दरार आगई है व जमीन धंस गई है। इनको सही करवाने के लिए सिंचाई विभाग, पंचायत समिति सहित सम्बंधित विभागों को सही करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि बांध की चादर करीब आधा फुट चल रही है व पाल की सुरक्षा दीवार 2-3 जगहों से करीब 4l एमएम धंस गई है। जिसको सही करने के लिए सम्बंधित विभागों को निर्देशित कर दिया गया है। वही उन्होंने आमजन से अपील की है कि पानी के तेज बहाव वाले क्षेत्र में न जाये। जिससे की किसी भी प्रकार की दुर्घटना नही हो। इसके अलावा टहला क्षेत्र में पड़ने वाले बांध मानसरोवर की 6 इंच चादर चलने लग गई है। भारी बारिश के चलते रैणी के पंचायत समिति में भी पानी भर गया।