जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में हुई बैठक,मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव मेले के सफल आयोजन के दिए निर्देश

जिले के लिए हुई बजट घोषणाओं का समयबद्ध तरीके से करे क्रियान्वयन : प्रभारी मंत्री --- जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में हुई बैठक , बैठक में बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को किया गया निर्देशित ,17 सितंबर को कोटपूतली मे लगने वाले मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव मेले के सफल आयोजन के दिए निर्देश

Sep 11, 2024 - 18:22
 0
जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में हुई बैठक,मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव मेले के सफल आयोजन के दिए निर्देश

कोटपूतली-बहरोड़ (भारत कुमार शर्मा)

कोटपूतली-बहरोड़, 11 सितम्बर। राजस्व उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री और कोटपूतली-बहरोड़ जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी ने कहा कि जिले के लिए हुई बजट घोषणाओं का समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित करते हुए शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जा सके।
मंत्री विजय सिंह चौधरी ने उक्त निर्देश बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। बैठक में उन्होंने जिले की बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि  प्रत्येक अधिकारी घोषणाओ की गंभीरता समझते हुए पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करें। प्रत्येक घोषणा  के क्रियान्वयन को नियमित फॉलो किया जाए।

जिलास्तरीय अधिकारियो को दिए निर्देश-
मंत्री विजय सिंह चौधरी ने बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई रोड़ों, जर्जर स्कूल की बिल्डिंगों,जर्जर सीएचसी तथा पीएचसी की बिल्डिंगों सहित अन्य कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जयपुर तथा दिल्ली के मध्य जोड़ने वाला प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग है उन्होंने एनएचएआई के प्रतिनिधि से सर्विस रोड़ को शीघ्र व  नियमित दुरुस्तीकरण करने के लिए कहा। उन्होंने मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए किए गए उपायों एवं दवाओं की उपलब्धता के बारे में पूछा। उन्होंने डेंगू से बचाव के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां लगातार चलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने लोकार्पण-शिलान्यास तथा विधानसभावार स्कूल, कॉलेज इत्यादि के संबंध में हुई घोषणाओं के एस्टीमेट तथा अन्य बिंदुओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये ।

17 सितंबर को लगेगा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव मेला-
 मंत्री विजय सिंह चौधरी ने 17 सितम्बर को आयोजित होने वाले द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव मेले की समीक्षा की। मंत्री को जिला कलेक्टर ने अवगत करवाया कि मेले का आयोजन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जावेगा। इस उत्सव में कुल 86 नव नियुक्त कार्मिक उपस्थित होंगें जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 78, शिक्षा विभाग के 7, विधि एवं विधिक कार्य विभाग के 1 कार्मिक उपस्थित होंगें। राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटपुतली  को कार्यक्रम के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होंने रोजगार उत्सव का आयोजन वृहद स्तर पर किये जाने के निर्देश दिये। इसके अलावा  ने विभिन्न निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल व एसपी वंदिता राणा सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................