विधायक देवी सिंह शेखावत ने भाजपा कार्यालय का उद्घाटन नारायणपुर में किया सभी को हिंदू पंचांग नववर्ष की मंगल शुभकामनाएं
संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में प्रेम प्यार सुख चयन समरसता और हरियाली खुशहाली बनी रहे पंडाल तालिया से गूंजाय मांन हो गया

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) उपखंड नारायणपुर स्थित धामेड़ा धाम रोड एचपी गैस एजेंसी डूंगरी का मोहल्ला में नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष संदीप सैनी की अध्यक्षता में भाजपा मंडल कार्यालय का विधायक देवी सिंह शेखावत के द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में विधायक जी को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ग्रामीणों को हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत पंचांग अनुसार सभी क्षेत्रवासियों एवं देशवासियों सहित प्रेम प्यार सुख चैन समरसता और हरियाली और खुशहाली की मंगल शुभकामनाएं दी एवं आश्वासन दीया कि सड़क स्वास्थ्य नल बिजली पानी के विकास कार्य हो रहे हैं और और भी होंगेआने वाले सत्र में बानसूर विधानसभा में विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। और ग्रामीणों की जो भी समस्याएं हैं उनसे जल्द से जल्द अधिकारियों को अवगत कराकर समाधान किया जाएगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शशिकांत बोहरा,रामानंद दीक्षित, महेश कटारिया,जयप्रकाश शर्मा, सत्येंद्र शर्मा,श्रवण सिंह शेखावत,फूलचंद यादव, मुकेश गोठवाल, श्याम सिंह तवर,संकेत लाटा विक्रम सिंह वकील, सुल्तान सैनी, गणेश लाल सैनी,रिंकू गुवारिया विजय कुमावत, वेद भवानी शंकर शर्मा,मनोहर सिंह, जले सिंह मीणा, पप्पू सैनी, राकेश कुमार सिंगल,रामनिवास जाट, सुरेंद्र कुमार शर्मा, अर्जुन लाल यादव, निरंजन लाल ठेकेदार, आदि समस्त भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।






