नोगांवा वार्ड सभा आयोजन,समस्याओं के प्रस्ताव किए तैयार
नोगांवा ,अलवर (छगन चेतिवाल)
डाबरी मे वार्ड सभा का आयोजन किया गया जिसमे गांव की महिला और परुषों ने भाग लिया वार्ड सभा का आयोजन सरपंच गीता बाई की अध्यक्षता मेँ किया गया। इब्तिदा संस्था के सहायक परियोजना समन्वयक मुकेश राठी ने 73 वें संविधान संशोधन के बारे मेँ विस्तार से बताया। पंचायतीराज क़ानून के तहत वार्ड सभा, ग्राम सभा के आयोजन के बारे मेँ चर्चा क़र इनके महत्व को समझाया गया । साल मेँ चार बार ग्राम सभा करना अनिवार्य हैं, स्वतंन्त्रता दिवस, मजदूर दिवस, गणतंत्र दिवस, गाँधी जयंती पर की जानी चाहिए। लेकिन वार्ड सभा पर किसी का ध्यान नहीं जाता क्योंकि जनप्रतिनिधियों ख़ासकर वार्ड पंचों को इसकी जानकारी बहुत कम होती है इसलिए वार्ड सभा छूट जाती हैं और वार्डों के मुद्दे पीछे छूट जाते हैं ।
पंचायतीराज क़ानून के तहत वार्ड सभा साल मेँ दो बार होनी चाहिए जिसकी अध्यक्षता वार्ड पंच के द्वारा की जानी चाहिए. वार्ड सभा के लिए सरपंच अपने सभी वार्ड पंचो का मार्गदर्शन करें। वार्ड सभा मेँ भौतिक विकास और मानवीय विकास के मुद्दों पर चर्चा कर समस्याओं के प्रस्ताव तैयार करवाने चाहिए। वार्ड सभा की बैठक के लिए कोरम पूर्ति के लिए वार्ड की मतदाताओं का दस प्रतिशत सदस्य होना अनिवार्य हैं। आज की वार्ड सभा मेँ 6 प्रस्ताव तैयार किए गए जिनमे महिला भवन, नाली मरम्मत, सड़क, खेल मैदान, आंगनबाड़ी भवन आदि।इस अवसर पर इब्तिदा से मुकेश राठी, सखी अमरवती, एएनएम रजनी, एलडीसी राहुल सुथार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कमलेश, वार्ड पंच सोराफ खान, संतोष, कमला, शारदा, ज्ञान चंद, रामकिशोर, राजकुमार, अमरसिंह, माजिद व राजेश आदि उपस्थित रहें।