ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताए हुई आयोजित
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता सत्र 2024-25 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जाखली में सरपंच रतनाराम भामू के मुख्य आतिथ्य एवं शारदा प्रसाद गुप्ता प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि भाॅमू ने अपने उद्बोधन में राज्य सरकार द्वारा बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं को महत्वपूर्ण बताया। अध्यक्षीय भाषण में प्रधानाचार्य शारदा प्रसाद गुप्ता ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कुल ब्लॉक मकराना से बालिका वर्ग में 10 एवं बालक वर्ग में 13 टीमों ने भाग लेना बताया। उद्घाटन मैच में बालक वर्ग में महात्मा गांधी विद्यालय जाखली एवं संस्कार शिक्षण संस्थान कुकड़ोद के मध्य कबड्डी का मैच हुआ जिसमें संस्कार कुकड़ोद ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में एक पॉइंट से जीत हासिल की। इस अवसर पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रविराज राठौर ने प्रतियोगिताओं का जायजा लेते हुए विभागीय शारीरिक शिक्षकों को जिला स्तर टीम चयन में निष्पक्षता से पूर्ण मजबूत टीम गठन के आदेश दिए। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य बलदेव राम बाजिया, रतन सिंह राजपुरोहित, मोहम्मद यूसुफ नकवी शारीरिक शिक्षक, गोगा चौधरी शारीरिक शिक्षक, रघुराज सिंह शारीरिक शिक्षक, मीना शर्मा शारीरिक शिक्षक, बिदामी देवी शारीरिक शिक्षक, सीमा भाॅमू अध्यापिका, नरेंद्र सिंह जाखली, देवाराम भाॅमू, दोला राम गोदारा, धन सिंह राजपुरोहित, रविंद्र राठौङ, अब्दुल रहमान, आशा मीणा, सुरेश कुमार, नरवीर चौधरी, दिलशाद अहमद, गोपी राम, दानाराम, संजू देवी, मोनू कुमारी, प्रियंका शर्मा, प्रकाश राम, कविता चौधरी, कुलदीप चौधरी, कैलाश जांगिड़, मुकेश गावड़िया, रमेश घोटिया, कैलाश जांगिड़, चंद्रकांत त्यागी आदि उपस्थित थे।