SDM की एक कुर्सी के लिए 2 महिला अफसरों में जंग: कोर्ट तक पहुंचा मामला

दोनों में विवाद की सूचना पर कलेक्टर और एसपी भी पहुंचे और पुलिस की टीम भी की गई तैनात

Sep 13, 2024 - 18:00
 0
SDM की एक कुर्सी के लिए 2 महिला अफसरों में जंग: कोर्ट तक पहुंचा मामला

कुर्सी पर दो महिला अधिकारियों की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. उदयपुर SDM की एक कुर्सी के लिए 2 महिला अधिकारियो मे जंग हो गई, इतना ही नही मामला कोर्ट तक जा पहुंचा. 2 महिला अधिकारियों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हम आपको बता दे कि -उदयपुर से सटे बड़गांव में 2 महिला RAS अफसरों में कुर्सी को लेकर जंग छिड़ गई,  इसकी मुख्य वजह SDM के कुर्सी है 

गुरुवार सुबह मौजूदा एसडीएम निरमा की मौजूदगी में सीमा तिवाड़ी कार्यालय पहुंची और तबादले पर हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर का हवाला देकर कुर्सी पर बैठ गईं। दोनों में विवाद की सूचना कलेक्टर अरविंद पोसवाल और एसपी योगेश गोयल तक पहुंची। इसके बाद पुलिस जाब्ता पहुंचा। निरमा ने कहा कि मैंने 7 सितंबर को ही एसडीएम का पदभार संभाल लिया था।

डीओपी की 6 सितंबर को जारी तबादला सूची में स्पष्ट लिखा था कि तुरंत प्रभाव से नए पद पर कार्यभार ग्रहण कर रिपोर्ट भेजें। इससे स्पष्ट है कि सीमा रिलीव हो चुकीं। हाईकोर्ट के आदेश में भी यही है कि रिलीव नहीं हुई हैं तो ज्वाइन कर सकती हैं। इसके बावजूद वे राजकार्य में बाधा पैदा कर परेशान कर रही हैं।

रिपोर्ट कलेक्टर के मार्फत प्रदेश सरकार को भेज दी है। उधर, सीमा तिवाड़ी ने कहा कि मैं 6 सितंबर तक मेडिकल लीव पर थी। मैं रिलीव ही नहीं हुई। अब स्वस्थ होने और हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद फिर से एसडीएम का पदभार संभाला है। इससे पहले कलेक्टर को हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी दी। जानकारी कार्मिक विभाग को भी भेज दी है। उधर, दिनभर सीमा कुर्सी पर बैठी रहीं और निरमा पुलिस निगरानी में वहां मौजूद रहीं। सीमा का तबादला 6 सितंबर को प्रतापगढ़ में टीएडी के अतिरिक्त आयुक्त पद पर किया गया था और निरमा को एसडीएम लगाया था।

कलेक्टर के नए आदेश, इसमें निरमा के पास पद  - कलेक्टर ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया। इसमें लिखा कि निरमा बड़गांव एसडीएम पद के साथ गिर्वा के सहायक कलेक्टर रमेश सिरवी के मुख्यालय लौटने तक प्रोटोकॉल अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगी। इस आदेश से स्पष्ट है कि निरमा ही एसडीएम हैं। हालांकि सीमा फिर हाईकोर्ट जा सकती हैं। उधर, कलेक्टर ने कहा कि विवाद की रिपोर्ट कार्मिक विभाग को भेज दी है। वहां से मिलने वाले आदेश का पालन करेंगे।

  • मैं ही एसडीएम, सरकार सीमा को छह सितंबर को रिलीव कर चुकी : निरमा

    • रिलीव नहीं हुई, छुट्‌टी पर थी, हाईकोर्ट के स्टे के आधार पर पद संभाला : सीमा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................