जाटव बस्ती में भारी बारिश के चलते मकानो मे आई दरारे
पहाड़ी (डीग) क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा के चलते पहाड़ी कस्बे की जाटव बस्ती में केई लोगो के मकाने फटकर क्षतिग्रस्त हो गए है।जिससे मकानो गिरने का डर सताने लगा है। जाटव बस्ती के निवासी पूर्व तेजी मैम्बर ने बताया है की गत दिनो मौहल्ले में वाटर वक्र्स की ओर से सडक खोद कर पाइप लाइन बिछाई गई थी।
पाइप लाइन बिछने के बाद जलदाय विभाग एंव ग्राम पंचायत की ओर टूटी सडक की मरम्मत नही की गई है। जिससे लगातार हो रही वर्षात का पानी उसमे मरने से आसपास के मकानो को दर्रारे आ गई है जिसमे चंन्द्रपाल पुत्र रामकिशन, करविन्द्रर पुत्र रमेश चंद, तेजी मैम्बर पुत्र नत्थी, मोहनपाल पुत्र हरदयाल जाटव के मकान क्षतिग्रस्त हो गए है। मकानो मे आई दर्रारो से गिरने का खतरा बढ गया है। बताया गया है मकानो को देखने के लिए ग्राम पंचायत से लेकर प्रशासन का कोई कर्मी देखने नही पहुचा है।
इनका कहना
जलदाय विभाग पहाड़ी के कनिष्ठ अभियंता मोहन सिंह कुंतल का.कहना है कि पाइपलाइन डालने के बाद खोदी गई सड़क की मरम्मत कराएंगे, यदि कोई मकान फट गए हैं तो उसको मैं दिखाता हूं