जलझूलनी एकादशी के अवसर पर जल महोत्सव कार्यक्रमों का होगा आयोजन
जिला स्तरीय कार्यक्रम सुजान गंगा मंशा मंदिर के पास होगा
भरतपुर 13 सितम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार अच्छे मानसून की खुशी में बांधों व जलाश्यों के लबालब होने पर जिले के विभिन्न जलाशयों एवं जलस्रोतों पर 14 सितम्बर को जलझूलनी एकादशी के अवसर पर जल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम सुजान गंगा के किनारे मंशा देवी मंदिर के पास किया जायेगा।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि इस बार जिले में जल संग्रहण की स्थिति पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले काफी अच्छी रही है। उन्होंने बताया कि एकादशी के दिन जिले की जनता के हर्ष एवं उल्लास में शामिल होने के लिये जिले के पूर्ण भरे हुये जलाशयों, बांधों, नदियों एवं जलस्रोतों पर जल महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना कर प्रकृति को धन्यवाद ज्ञापित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर सुजानगंगा के किनारे मंशा माता मन्दिर के पास प्रातः 7.30 बजे जल महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शामिल होंगे। जल महोत्सव के अवसर पर स्थानीय पार्कों एवं बिहारी परिक्रमा पथ की साफ-सफाई भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में काश्तकारों, आमजन, पशुधन व औद्योगिक इकाईयों को जोडा जायेगा साथ ही महोत्सव से जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, जलग्रहण विकास, वन विभाग, जलदाय विभाग, भूजल विभाग, नगरीय विकास विभाग एवं स्वायत शासन विभाग भी जुडेंगे। उन्होंने जल संसाधन विभाग व ग्राम पंचायत विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में दायित्व सौंपकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये हैं।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय