रूप कुंवारी जन सांस्कृतिक मंच द्वारा हिन्दी दिवस पर कवि सम्मेलन का आयोजन

हिन्दी है मस्तक की बिन्दी, भारत माता का मान है, देश प्रेम की अविरल धारा,जन गण मन का मान है

Sep 15, 2024 - 14:47
 0
रूप कुंवारी जन सांस्कृतिक मंच द्वारा हिन्दी दिवस पर कवि सम्मेलन का आयोजन

रूपबास (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) रूप कुंवारी जन सांस्कृतिक मंच द्वारा हिन्दी दिवस पर मटोली राम शर्मा सेवा निवृत्त तहसीलदार के मुख्य आतिथ्य, देवेंद्र गौड़ की अध्यक्षता तथा संरक्षक हरिशंकर शर्मा वरिष्ठ शिक्षक नेता विशिष्ट अतिथि के सानिध्य में स्थानीय चन्दूशाह धर्मशाला के सभागार में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कवि सम्मेलन के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। वरिष्ठ कवि एंव गीतकार गीतम सिंह परमार ने मां सरस्वती की वंदना सुनाई,नमन करते हैं चरणों में कि वीणा वादिनी वरदे ,दयाकर मात कंठों में अमरता के स्वर भर दे। कवि सम्मेलन में कवियों द्वारा हास्य, व्यंग,ओज व श्रंगार रस की कविता सुनाई गई। द्वारिका धीश विरही ने कहा राष्ट्र भाषा को सम्मान मिले जब,तब हो राष्ट्र तरण तारण बिटिया बड़ी संस्कृत की जो ,करती है सबको धारण कविता सुनाकर तालियां बटोरी,बाल कवि कौशल शर्मा ने कविता मैं वाणी का नव अंकुर, मां वीणा का वरदान है, मै हिन्दु, हिन्दुत्व मेरा घर मै ही हिन्दुस्तान है।

 कवि संजय हिंदुस्तानी ने कहा कि जब संस्कार ही ना हो तो फिर जाति किस काम की प्रस्तुत की। मंच के संयोजक ज्ञानीराम अज्ञानी ने मार्मिक पंक्तियों के द्धारा कहा हिन्दी को जब से मिला,मानस का सम्मान,सत्यम -शिवम व सुन्दरम शंभू करें गुणगान, युवा कवि हेमेंद्र परमार मनु ने कहा हिन्दी ने बोलना सिखाया, राष्ट्र को गौरव दिलाया,जिसकी बोली पर भारत का तेज जगमगाया। कवि आनन्द प्रकाश आंनद व कवि अंकित गोला ने हिंदी दिवस पर कविता सुनाई। कवि गीतम सिंह परमार ने उपदेश की वैतरणी में जीवन नौका बहती जाए,जो आए उपदेश सुनाए कविता प्रस्तुत की। युवा कवि योगेश कौशिक ने अपनी रचना हिन्दी है मस्तक की बिन्दी, भारत मां का मान है,देश प्रेम की अविरल धारा, जन गण मन का गान है सुनाकर श्रोताओं से तालियां बजबाई।
कवि मनोज खण्डूजा व कवि हेमेंद्र परमार मनु का लखनऊ कुम्भ कवि सम्मेलन में सम्मानित होने पर मंच द्वारा संरक्षक शिक्षाविद् हरिशंकर शर्मा, संयोजक ज्ञानीराम अज्ञानी, मुख्य अतिथि मटोलीराम शर्मा सेवानिवृत्त तहसीलदार द्धारा सम्मानित किया गया। अध्यक्षीय उदबोधन देवेंद्र गौड़ द्धारा आभार व्यक्त कर किया गया। संचालन युवा कवि योगेश कौशिक ने किया। इस मौके पर रविन्द्र बंसल, गोपेश शर्मा, संतोष सिकरवार, जिते रधुवंशी, प्रणय शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................