वागेश्वर धाम व प्रसिद्ध धार्मिक मेलों -उत्सवों से सोने-चांदी के जेवरात चुराने वाले शातिर अन्तर्राज्जीय गिरोह का पर्दाफाश: 3 महिला 2 पुरूषों सहित 5 गिरफ्तार

Mar 2, 2025 - 17:20
 0
वागेश्वर धाम व प्रसिद्ध धार्मिक मेलों -उत्सवों से सोने-चांदी के जेवरात चुराने वाले शातिर अन्तर्राज्जीय गिरोह का पर्दाफाश:  3 महिला  2 पुरूषों सहित 5 गिरफ्तार

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने वागेश्वर धाम व अन्य प्रसिद्ध धार्मिक मेलों व उत्सवों से सोने-चांदी के जेवरात व आभूषण चुराने वाले शातिर अन्तर्राज्जीय गिरोह का पर्दाफाश कर 3 महिला व 2 पुरूषों सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सीओ सिटी पंकज यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बावरिया जाति की कुछ औरतें राजस्थान व सीमावर्ती प्रान्त उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध धार्मिकस्थलो, मेलो एवं भीड भाड वाले स्थानो से महिला द्वारा पहने सोने-चांदी के गहनों व आभूषणों को चोरी कर लेती हैं और हाल ही में उक्त महिलाओ द्वारा मध्यप्रदेश के वागेश्वर धाम से काफी तादाद में सोने की चैन, मंगलसूत्र हार इत्यादि चुराकर लाये हैं। उन चोरी के जेवरात व आभूषणो को विक्की गुप्ता निवासी सहयोग नगर व अन्य को बेचकर प्राप्त राशि का आपस में बंटवारा कर रहे है। उक्त सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दीपा पेट्रोल पम्प के पास झाडियो पहुंच कर कार्यवाही कर 3 महिला 2 पुरुषों सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से 10 लाख रूपये नगदी व सोने चांदी के आभूषण बरामद किये। 

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चोरी के जेवरात व आभूषणो को विक्की गुप्ता निवासी सहयोग नगर भरतपुर को बेचा गया था। पुलिस ने आरोपी सुनीता पत्नि दीपक निवासी कच्ची बस्ती रनजीत नगर, रेखा पत्नि प्रमोद निवासी राजाखेडा नई टंकी वाटर वर्क्स थाना राजाखेडा धौलपुर, कृष्णा पत्नि रजनीकांत निवासी जाटू श्याणा थाना जाटू श्याणा जिला रेवाडी हरियाणा, दीपक पुत्र रमेश निवासी उत्तम नगर मोहन गार्डन निरहौला थाना निरहौला नई दिल्ली हाल निवासी कच्ची बस्ती रनजीत नगर व प्रमोद पुत्र रामलचिन निवासी बिचौला रोड नई टंकी वाटर वर्क्स राजाखेडा थाना राजाखेडा जिला धौलपुर को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से जेवरात व आभूषणों को बेचकर प्राप्त किये गये 10 लाख रूपये की नकदी, अपराध में प्रयुक्त लग्जरी वाहन टोयोटा आरजे 14 यूके 6231, दो सोने जैसी धातु की नगदार अंगूठी, दो चांदी जैसी धातु की नगदार अंगूठी, एक चैन मोतियों की जिसमे सोने जैसी घातु के तीन लॉकेट लगे हैं, एक मोतियो की टूटी हुई चैन जिसमे सोने जैसी धातु का गोल पेच लगा है, एक रूमाल में बंधे 4 छोटे बच्चो के चांदी जैसी धातु के लच्छे, चांदी जैसी धातु की एक जोडी पायजेब, एक तुलसी की माला व आभूषण तोलने वाला एक छोटा कांटा को बरामद किया है।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित की गई टीम में थानाधिकारी विनोद कुमार, विजयपाल एएसआई, सुशील कुमार कानि0 2244, करतार सिंह कानि० 803, पवन कुमारी महिला कानि0 230 व आशा देवी महिला कानि० 1596 शामिल रही।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है