प्रजापत समाज ने ठाकुरजी कि रेवाडी हर्षोल्लास से निकाली,समाज के सैकडो लोग उमड़े
सादड़ी (बरकत खान) ऐतिहासिक तौर पर सादड़ी की रेवाड़ी का महत्व है जलझूलनी एकादशी को सादड़ी के विभिन्न ठाकुरजी के देवालय से सभी धर्म प्रेमी लोगों की उपस्थिति में बड़े ही हषोल्लास से रेवाड़ी निकाली जाती है जलझूलनी एकादशी को नगर के श्रीयादेवी मंदिर से ठाकुरजी की रेवाड़ी प्रजापत समाज द्वारा निकाली गई
प्रजापत समाज के श्री श्रीयादें प्रजापति युवा संगठन सादड़ी अध्यक्ष रमेश प्रजापत पार्षद ने बताया कि देवझूलनी एकादशी को कई मंदिरों से भगवान की झांकियां निकाली गई इन्हें देखने प्रजापत व अन्य समाजों के श्रद्धालुओं कि सैकड़ों की तादात में भीड़ उमड़ पड़ी ठाकुरजी की रेवाड़ी को नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए मगाई नदी में स्नान कराने के लिए ले जाया गया जहां कई लोगों की उपस्थिति में ठाकुर की विधिवत पूजा अर्चना कर जयकारों के साथ विसर्जित किया गया उस मौके पर श्री श्रीयादें मंदिर के पुजारी मनरूपदास वैष्णव,गणपतदास वैष्णव, भुराराम, पार्षद रमेश प्रजापत, रामपाल सिंह मेवाड़ा, नारायणलाल, मदनलाल, मांगीलाल, प्रमोद, धीरज, मदन, जीतु, कन्हैयालाल, अंकुश, शिवलाल, हरिश, सुनिल, मोतीलाल, सुरेश, राजु, भावेश, मांगीलाल, प्रकाश, हिरेंद्र शाह, कैलाश, रमेश, गोपाल, चेतन, जगदीश, मोहित, चेनाराम, छगन, निलेश, जयेश, लक्ष्मण, अशोक, प्रवीण, गोपाल, श्यामलाल, प्रकाश सैन,सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे