स्वच्छ भारत मिशन: 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाडे का आयोजन

समस्त कार्यालयों में 28 सितम्बर को विशेष स्वच्छता अभियान का होगा आयोजन

Sep 15, 2024 - 18:11
 0
स्वच्छ भारत मिशन: 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाडे का आयोजन

भरतपुर, 15 सितम्बर। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता’’ की थीम पर प्रदेश एवं देशभर में स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़े का आयोजन किया जायेगा एवं 2 अक्टूबर को ‘‘स्वच्छत भारत दिवस’’ मनाया जायेगा।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि जिलेभर में 15 दिवसीय पखवाडे के तहत विशेष सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये कि इस कार्यक्रम में सभी बढ़चढ़ कर भाग लें, जनभागीदारी सुनिश्चित करें एवं व्यापक प्रचार कर इस कार्यक्रम को सफल बनायें।
कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान - उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सभी सरकारी कार्यालयों में 28 सितम्बर 2024 को प्रातः 9 बजे से एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत सभी कार्यालय परिसरों की पूर्ण स्वच्छता का कार्य किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यालय के सभी कर्मचारी मिलकर इस अभियान में भाग लेंगे और कार्यालय के प्रत्येक हिस्से की साफ-सफाई सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य कार्यालयों में स्वच्छता को बढ़ावा देना और एक स्वस्थ एवं स्वच्छ कार्य वातावरण तैयार करना है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह पहल कार्यालयों में स्वच्छता की आदतों को बढ़ावा देने का प्रयास है। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और इसे सफल बनाने हेतू आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं।

  • कौशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................