खैरथल महाविद्यालय में श्रमदान कर ली स्वच्छता की शपथ
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विद्यार्थियों और स्टाफ ने स्वच्छता पखवाड़ा और स्वच्छता ही सेवा के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने बताया कि महाविद्यालय में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
प्राचार्य ने विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्त्व बताते हुए आने परिवेश को साफ-सुथरा रखने का संदेश दिया और सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम समन्वयक प्रो दीपक चंदवानी ने बताया कि इस दौरान उपस्थित लगभग एक सौ स्वयंसेवकों ने कुल छह दलों में विभाजित होकर पूरे महाविद्यालय प्रांगण में स्वैच्छिक श्रमदान किया और प्लास्टिक संग्रहण किया। ग्रुप लीडर मेघा, कुशाल, मुस्कान सैनी, चंचल, निशा के साथ-साथ वरिष्ठ स्वयंसेवक अंशु, अजीत, शिवानी, तन्नू आदि ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, चंद्रशेखर शर्मा, प्रभुदयाल, विक्रम सिंह, सौम्या बारेठ आदि उपस्थित रहे।