विकास योजना मे महिला पुरुष मिलकर भागीदारी निभाए : वरिषा ख़ान
नौगांवा (छगन चेतीवाल) नौगांवा तहसील के गाँव नेवाड़ी मे ग्रामीणों ने वार्ड पंच के साथ मिलकर वार्ड सभा के माध्यम से गांव कि समस्याओ पर चर्चा क़र प्रस्ताव तैयार किए। इब्तिदा संस्था से वारिशा ख़ान ने बताया कि आज वार्ड नम्बर 9 मैं वार्ड पंच रामप्यारी कि अध्यक्षता मैं वार्ड सभा का आयोजन किया गया जिसमे 40 से अधिक महिला पुरुषों ने भाग लिया।
वारिशा ख़ान ने पंचायतीराज क़ानून कि जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से ग्रामीण सरकार को संविधान ने मजबूती प्रदान कि हैं। स्थानीय सरकार ही राज्य व केंद्र सरकार को अपना प्लान भेजती हैं उसी हिसाब से बजट आता हैं, वार्ड सभा मैं जिन समस्याओं के प्रस्ताव तैयार किए जायेंगे उस सभी को आने वाली 2 अक्टूबर को जीपीडीपी (ग्राम पंचायत विकास योजना) कि ग्राम सभा मैं जुड़वाना होगा तभी जाकर सरकार तक आपकी आवाज जायेगी और आपकी बात को सुना जायेगा.
ग्राम सभा मैं भाग लेंने के लिए सभी ने अपनी सहमति जताई हैं.आज कि वार्ड सभा मैं 5 प्रस्ताव तैयार किए गए सड़क, नाली, आंगनवाड़ी भवन बनवाना, खेल मैदान बनवाना, मनरेगा मैं काम, इस अवसर पर इब्तिदा संस्था से वरिषा ख़ान पहाट, प्रगति राजीविका सीएलफ से क्लस्टर कोऑर्डिनेटर मुनेश कुमारी, ग्राम अधिकार सखी पिंकी,जय सिंह , सूरज, नीरज,रामलाल, बिंटू, रणजीत गुरवाचन, सखी पिंकी मुनेश अनीता, सुनीता, निर्मला, ममता, किशन देवी, वार्ड पंच रामप्यारी, बोली, अरसीदा, आदि मौजूद रहे