हीरवाना के दादा भोमिया मंदिर में जागरण तथा सवामणी प्रसाद का आयोजन
उदयपुरवाटी / चंवरा (सुमेर सिंह राव)
क्षेत्र के हीरवाना गांव की अरावली की वादियों में स्थित प्राचीन भोमिया मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार रात्रि को जागरण एवं मंगलवार को सवामणी प्रसाद का आयोजन किया गया। दातार सिंह शेखावत ने बताया कि जागरण में बालाजी म्यूजिकल भजन पार्टी पपूरना द्वारा भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। भजनों की ताल पर श्रद्धालु थिरक उठे। नृत्य कलाकार सुभाष, मोनू और छैला बंसी ने अपनी नृत्य कला से उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। मंगलवार सुबह महाआरती के पश्चात दादा भोमिया को प्रसाद का भोग लगाया गया तत्पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। सुबह से देर शाम तक काफी श्रद्धालुओं ने प्रसादी पाई। उन्होंने बताया कि इस बार प्रसादी का आयोजन गोवर्धन सिंह शेखावत परिवार द्वारा किया गया। शेष कार्यक्रम में समस्त ग्रामीणों का सहयोग रहा। इस दौरान अमरसिंह शेखावत, हव मनीराम झाझड़िया, महेंद्र सिंह शेखावत, नरेश कुमार सैनी, प्रेमचंद कड़ाला, मूलसिंह शेखावत, दीपक मूंड, बीरबल चबरवाल, योगेन्द्र सिंह, महेंद्र चबरवाल, सुमित कड़ाला, विजय सिंह बड़ाऊ, सचिन कड़ाला, बालकिशन शर्मा, सुबोध कड़ाला शाहिद काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।