जेतपुरा पंचायत के कुआं सेठ हाला पर एक शाम-गोमाता के नाम कार्यक्रम हुआ आयोजित

बेसहारा गायों के लिये जुटाई 7लाख रुपये की राशि-एम्बुलेंस लाएंगे

Sep 18, 2024 - 18:39
 0
जेतपुरा पंचायत के कुआं सेठ हाला पर एक शाम-गोमाता के नाम कार्यक्रम हुआ आयोजित

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) सीमावर्ती जेतपुरा पंचायत के सेठ वाला कुआ पर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव दिनेश ओलखा द्वारा अपने जन्मदिन पर देर रात को भजन संध्या एक शाम- गौ माता के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया । मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉक्टर राजकुमार शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता झोटवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे व एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने की।  विशिष्ट अतिथि  विधायक भगवाना राम सैनी , यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुधींद्र मुंड, दिनेश मुंड पिपराली, एनएसयूआई के सीकर जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश नागा, अमित पोसाना, मनदीप बराला रहे। 
दिनेश ओलखा द्वारा आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध संत एवं गायकार प्रकाशदास  महाराज ने अपनी प्रस्तुति दी तो मौजूद श्रद्धालुओं ने तालियों से उनका स्वागत किया। प्रकाश दास महाराज ने जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा  जैसे देशभक्ति गीत एवं सुंदर भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने वंदे मातरम के नारे व भारत की जय के जयकारे लगाकर पांडाल को गुंजायमान कर दिया।

भजन संध्या में संत प्रकाश दास  महाराज द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संत प्रकाशदास महाराज ने राजस्थानी परंपरा के ओज-शौर्य गीतों की प्रस्तुति भी दी, जिन्हें सुनकर मौजूद श्रद्धालु झूमने लगे और श्रद्धालुओं ने महाराज  पर पुष्प वर्षा की।  संत प्रकाश प्रकाश दास जी महाराज ने समय को भरोसो कद पलटी मार जावे..... सांवरिया आओ तो सही, माधव रे मंदिर में मीरा एकल खड़ी... राजा भरतरी से...भजन सुना कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। भजन संध्या में भजन सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। भजन संध्या में देर रात तक श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया। गौरतलब है कि संत प्रकाशदास यू-ट्यूब पर काफी फेम हैं। उनकी एल्बम भी हैं। अपनी प्रस्तुति के दौरान वह बीच-बीच में दर्शकों के भी पास गए। लोगों में उनकी झलक देखने की भी होड़ लगी रही। इस मौके बल्ली मोहनवाड़ी व पूजा डोटासरा ने भी भजनों की प्रस्तुतियां दी। बॉलीवुड पेंटर बाबू भाई ने संत प्रकाश दास जी महाराज व आयोजक एनएसयूआई के प्रदेश सचिव दिनेश ओलखा का बनाया हुआ छाया चित्र प्रस्तुत किया। इस मौके पर बीमार व घायल गायों के लिए करीब सात लाख रुपये की राशि एकत्रित की गई। इसमें औऱ राशि मिलाकर गायों के लिए एम्बुलेंस लाई जाएगी। इस दौरान हजारों की तादात में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान शेखावाटी के संतों का भी सम्मान किया गया। इस दौरान नवलगढ़ के पूर्व विधायक डॉ राजकुमार शर्मा, उदयपुरवाटी विधायक भगवान राम सैनी, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी, सुधींद्र मुंड ,महेश चौधरी ,बद्री जाट ,ओमप्रकाश व नागा, दिनेश मूड, दिनेश झिगर, अशोक सैनी सहित कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................