गोठडी पुरोहितान राजपूत समाज द्वारा फैसला न कोई मृत्यु भोज न शादी में मांडा और न ही शराब पियेंगे न हीं बेचेंगे
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) तहसील क्षेत्र के बेरला पंचायत के गांव गोठडी पुरोहितान मे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा तहसील लक्ष्मणगढ़ समिति द्वारा गांव गांव ढाणी ढाणी में दोरे के दौरान राजपूत समाज द्वारा गोठडी पुरोहितान में समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पुरजोर निर्णय लिया गया कि मृत्यु भोज न शादी में मांडा और नहीं राजपूत परिवार शराब बेचेंगे न हीं पियेंगे। इससे बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु फालतू पैसे समाज की शिक्षा पर खर्च करने पर जोर दिया गया। जिस पर सभी ग्राम के राजपूत सरदारों ने अपनी सहमति व्यक्त की । निर्णय लिया गया कि गांव में नशाबंदी मुक्त व्यर्थ रुपए खर्च युवाओं की शिक्षा के लिए जोर दिया।नई सोच नई दिशा लेने का फैसला लिया गया। ग्राम के बुजुर्ग व युवाओं ने इस कार्य की सराहना कर अपनी सहमति व्यक्त की। समाज सुधार की प्रेरणा समिति के जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नरूका महामंत्री भंवर सिंह गौड चिमरावली मंत्री रघुवीर सिंह खोहरा संगठन मंत्री राम सिंह नरूका मौजपुर भूपेंद्र सिंह राधव तहसील अध्यक्ष हरिओम सिंह नरूका उक्सी व राजपाल सिंह गुलाब सिंह किशन सिंह नरुका रमेश सिंह आदि मौजूदगी मे यह फैसला लिया गया।
- कमलेश जैन