जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम गुरूवार को पंचायत समिति के वी.सी. कक्ष में होगा आयोजन
कोटपूतली जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिये 19 सितम्बर गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति कोटपूतली के वी.सी. कक्ष में प्रात: 11 से दोपहर 02 बजे तक होगा। जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि एवं समस्त संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने बताया कि जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से मुख्य सचिव या प्रभारी सचिव भी जुड़ेंगे। जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से हिस्सा लेंगे। इस दौरान जिले के सभी विभागों के अधिकारी जनसुनवाई में भाग लेकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। जनसुनवाई में परिवादियों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र, सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरण एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की विस्तृत समीक्षा के साथ त्रिस्तरीय जनसुनवाई के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी। जनसुनवाई कार्यक्रम में जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह भी शामिल होगें। इस दौरान जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन भी होगा।
- भारत कुमार शर्मा