सड़क दुघर्टना में आधा दर्जन घायल चार को किया गंभीर अवस्था में अलवर रैफर
राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़ थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 लोग घायल हो गए।जिन्हें राजगढ़ सीएचसी पहुंचाया। जहां से 4 घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया। माचाड़ी निवासी कैलाश सैनी ने बताया कि उसकी मां भौंरी देवी बुखार होने पर उपचार कराने के लिए राजगढ चिकित्सालय ई-रिक्शा में बैठकर माचाड़ी से आ रही थी। इसके अलावा पाटन का बास निवासी साहिल वर्मा व ईशवाना गांव निवासी प्रेमलता मीना भी उक्त ई-रिक्शा में बैठकर राजगढ़ आ रहे थे। रास्ते में भैरू सहाय जी की बावड़ी के पास असन्तुलित होकर ई-रिक्शा पलट गया। जिससे भौंरी देवी सैनी, प्रेमलता मीना व साहिल वर्मा घायल हो गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भौंरी देवी सैनी को अलवर रैफर कर दिया गया। वही अलवर-सिकन्दरा मेगा हाईवे स्थित मूनपुर गांव की पुलिया के पास असंतुलित होकर एक बाइक के सड़क के किनारे एक कीकर के पेड़ से टकरा जाने से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगो को उपचार के लिए राजगढ़ चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अलवर रैफर कर दिया गया। कांस्टेबल सज्जन सिंह ने बताया कि मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के खेड़ली गांव निवासी गोपाल सैन व उसका पुत्र मामराज उर्फ राजेन्द्र सैन व रोणीजा थान निवासी उसका साला ओमवीर सैन टहला क्षेत्र के नारायणी धाम से बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे। पेड़ से टकरा जाने से बाइक सवार गोपाल सैन, मामराज व ओमवीर सैन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही एम्बूलेंस 108 मौके पर पहुंची तथा तीनों घायलों को राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजगढ़ से अलवर रैफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस राजगढ़ चिकित्सालय पहुंची तथा घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली।
- अनिल गुप्ता