घरेलू गैस सिलैण्डरो का व्यावसायिक उपयोग करने पर कार्यवाही लगातार जारी
कोटपूतली-बहरोड़, 20 सितंबर। जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर ने बताया गया कि खाद्य विभाग द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डरों के व्यवसायिक उपयोग को रोकने के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला कोटपूतली-बहरोड़ में आज को नीमराना स्थित हीरो चौक पर श्याम किराना स्टोर पर घरेलू गैस सिलेण्डर (14.2 किग्रा.) से छोटा सिलेण्डर नॉन आई.एस.आई. पेट्रोमैक्स में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग (पीतल की बांसूरी से) करते हुए पाया गया, इस दुकान से 5 घरेलू सिलेण्डर (14.2 किग्रा.) व एक छोटा सिलेण्डर जब्त किये गए।
इस प्रकार दुसरी दुकान श्री अन्नपूर्णा रेडीमेट एण्ड जनरल स्टोर से तीन घरेलू सिलेण्डर (14.2 किग्रा) व एक छोटा सिलेण्डर मय एक पीतल की बासूरी जब्त किए गए।
इस प्रकार घरेलू गैस सिलेण्डर से छोटे सिलेण्डरों की अवैध रिफिलिंग करते हुए कुल 8 घरेलू सिलेण्डर (14.2 किग्रा) व 2 छोटे सिलेण्डर तथा 2 पीतल की बासूरी जब्त की गई।
रसद विभाग की टीम द्वारा जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर के नेतृत्व में प्रवर्तन निरीक्षक विजयपाल यादव, अमित कुमार एवं विश्राम गुर्जर द्वारा कार्यवाही की गई। घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग / अवैध रिफिलिंग इत्यादि के विरूद्ध आगे भी सघन अभियान संचालित किया जायेगा।
- भारत कुमारशर्मा