कठिन मेहनत और श्रेष्ठ प्रशिक्षण से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहडोली की छात्राओं ने जीता रजत पदक
राष्ट्रीय कोच डाक्टर दीपिका अरोड़ा की कठिन मेहनत और श्रेष्ठ प्रशिक्षण से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहडोली की छात्राओं ने जीता रजत पदक।
रामगढ़ अलवर (राधेश्याम गेरा)
स्कूली बालिकाओं में खेल की प्रतिभाओं को देश और समाज के पटल पर लाने वाली खेल के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने वाली राष्ट्रीय कोच डॉक्टर दीपिका अरोड़ा ने एक बार फिर नया मुकाम हासिल किया है। जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में महात्मा गांधी सीनियर सैकेंडरी विद्यालय साहडोली की छात्राओं ने रजत पदक लाकर न सिर्फ स्कूलीइ बालिकाओं के हौसले को बढ़ाया है बल्कि एक बार फिर से खेल प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच मिला है।
महात्मा गांधी सीनियर सैकेंडरी विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार सोनी ने बताया की राष्ट्रीय कोच डॉक्टर दीपिका अरोड़ा की कड़ी मेंहनत और प्रशिक्षण से ग्रामीण अंचल से निकली नन्ही मुन्नी बालिकाओं की एक माला बनाकर प्रतियोगिता में विजेता रजत पदक से सुशोभित हुई ग्राम साहडोली महात्मा गांधी विद्यालय रामगढ़ की बालिकाओ ने पहली बार बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया और कड़ी मेहनत से रजक पदक हासिल किया है। विजेता टीम की छात्राओं और कोच के विद्यालय पंहुचने पर स्वागत के लिए समस्त क्षेत्र वासी,एसएमसी सदस्य व शाला परिवार के वाइस प्रिंसिपल भीम जी व समस्त स्टाफ आतुर है।