जनजीवन संस्थान ने पहाड़ी के बाजार मे बाल श्रम करते छ:बच्चो को मुक्त कराया, व्यापारीयो मे मचा हडकंप
डीग जिले के पहाड़ी कस्बे के बाजार में श्री जन जीवन कल्याण संस्थान नगर व पुलिस ने बाल श्रम कर रहे बच्चो को मुक्त कराया है।
जनजीवन संस्थान ने पहाड़ी के बाजार मे बाल श्रम करते छ:बच्चो को मुक्त कराया, व्यापारीयो मे मचा हडकंप
पहाड़ी (डीग) डीग जिले के पहाड़ी कस्बे के बाजार में श्री जन जीवन कल्याण संस्थान नगर व पुलिस ने बाल श्रम कर रहे बच्चो को मुक्त कराया है। श्री जन जीवन कल्याण संस्थान के जिला कोडिनेटर सलाम खान ने बताया है कि टीम के साथ पुलिस ने शनिवार को पहाडी के बाजार मे दुकानो पर छापामार कार्रवाही कर ६ बच्चो को बाल श्रम करने से मुक्त कराया है।
विडियो बच्चो के पुलिस जीप ले जाते हुए
छापा मार कर कार्रवाही कर 6 बच्चो को बाल श्रम करते हुए पकडा है। कार्यवाही को लेकर पहाडी के बाजार मे व्यापारियो मे हडकंप मच गया।लोगो की भीड जमा हो गई। संस्थान की टीम ने आवश्यक कार्रवाही करते हुए अभिभावको बुलकार आवश्यक निर्देश व हिदायत देकर बच्चो रिहा कर दिया गया है कार्रवाही के दौरान संस्थान के जिला कोडिनेटर सलाम खान फील्ड कोडिनेटर पुष्पेन्द्र शर्मा, ज्योति रानी पहाडी थाने के कास्टेबल कमल सिह, आरएएसी के जवान मोजूद थे।