मुबारिकपुर में पालिका का दर्जा हटाने के विरोध में भूख हड़ताल: ग्रामीणों में भारी आक्रोश

धरना प्रदर्शन में दूसरे दिन चार लोग बैठे भूख हड़ताल पर

Sep 21, 2024 - 16:08
 0
मुबारिकपुर में पालिका का दर्जा हटाने के विरोध में भूख हड़ताल: ग्रामीणों में भारी आक्रोश

रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के मुबारिकपुर में नगर पालिका का दर्जा हटाने के विरोध में मामला तूल पकड़ता जा रहा है । शुक्रवार को कस्बेवासियों ने बाजार को बंद कर रैली निकालते हुए बस स्टैंड के पास धरना प्रदर्शन पर बैठ गए लेकिन आज शनिवार को नगर पालिका बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में धरने पर बैठे कस्बेवासियों में से कीर्तन सिंह, रणजीत सिंह,ओमप्रकाश वाल्मीकि,किरोड़ी लाल बाल्मिक चार लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए आज दोपहर 3 बजे  तक भूख हड़ताल पर बैठे चारों लोगों की सुध लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे ना ही डॉक्टर की टीम भूख हड़ताल पर बैठे लोगों का मेडिकल करने के लिए  पहुंची इसी को लेकर कस्बेवासियों में भारी आक्रोश देखने को मिला । पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सालभर पूर्व बनी नगर पालिका से विकास के कार्यों में पंख लग गए थे लेकिन वर्तमान सरकार ने डीएलबी से आदेश निकलवाकर नगर पालिका को स्थगित करवा दिया गया है । इसी के विरोध में 5 दिन पूर्व रात्रि में गांव में महापंचायत हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि बाजार को बंद कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा । कल से धरना प्रदर्शन जारी है लेकिन कस्बे के चार लोग भूख हड़ताल पर बैठे हैं उनकी सुध लेने के लिए प्रशासन व डॉक्टरों की टीम अभी तक नहीं पहुंची है । यदि धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों में से कोई जनहानि होती है तो उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा ।  क्योंकि सुबह से भूख हड़ताल पर बैठे लोगों की तबीयत खराब होने लगी है इसी बात को लेकर कस्बे वासियों में भारी आक्रोश है प्रदीप जैन ने बताया कि यदि तानाशाही सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो हमें आगे रणनीति बनाकर उग्र आंदोलन की तैयारी करनी पड़ेगी ।

  • छगन चेतीवाल 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................