छेड़छाड़ के प्रकरण में 01 साल से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार

बलोतरा (बरकत खान) कुन्दन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिए गए दिशा-निर्देशानुसार धर्मेन्द्र कुमार यादव आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं नीरज शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरवीजन में राजेन्द्र सिंह निपु. थानाधिकारी सिवाना के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा स्थायी वारंटी छगनलाल, जो थाना सिवाना के छेड़छाड़ प्रकरण में एक साल से फरार था, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कार्यवाही पुलिसः- ज्ञात रहे कि पुलिस थाना सिवाना में दर्ज छेड़छाड़ वगैरा प्रकरण में माननीय अदालत द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। जिसकी पालनार्थ स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी बाबत पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं आसूचना से अथक प्रयास करते हुए स्थायी वांरटी छगनलाल पुत्र मांगीलाल जाति मेघवाल निवासी लूदराडा पुलिस थाना सिवाना जिला बालोतरा, जो थाना सिवाना के छेड़छाड़ के प्रकरण में 01 साल से फरार था, को दिनांक 22.09.2024 को गिरफ्तार कर सम्बन्धित कोर्ट में पेश किया गया।






