राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

May 30, 2024 - 17:27
May 30, 2024 - 20:52
 0
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

वैर भरतपुर ....,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में कक्षा दसवीं के 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में माला ,साफा एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया । जिसमें कक्षा दसवीं में विद्यालय के टॉपर रहे मोहित जांगिड़ पुत्र श्री पुरूषोत्तम लाल जांगिड़ 96.67% ,श्रीकांत पुत्र श्री रमेश चंद 95.33%, सुहानी सिंघल पुत्री श्री गिरीश कुमार सिंघल 94.50%, योग्यता कुमारी पुत्री श्री राकेश धाकड़ 94.17%, प्रयांशी अग्रवाल पुत्री श्री कुलदीप गुप्ता 93.83%, मानवेंद्र सैनी पुत्र श्री बबलू सैनी 93.67% ,योगिता अग्रवाल पुत्री श्री प्रदीप गुप्ता 93.50%, वृंदावन पुत्र श्री सुरेश 93.50%, ऋतु सोलंकी पुत्री श्री वीरी सिंह 93.33%, पलक कुमारी पुत्री श्री रामेश्वर धाकड़ 92.33%, यश धाकड़ पुत्र श्री मोहन सिंह 92.17%,सुमित पुत्र श्री लखन सिंह 91.33%, सहित 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 31 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । विद्यालय के कक्षा दसवीं में टॉपर रहे मोहित जांगिड़ ने बताया कि वह भविष्य में डॉक्टर बन कर देश की सेवा करना चाहता है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय लगातार अध्ययन ,माता-पिता एवं गुरुजनों के आशीर्वाद को दिया । सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर विद्यालय स्टाफ द्वारा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई । प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 12वीं एवं 10वीं में कुल 25 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तथा विद्यालय का परीक्षा परिणाम बहुत श्रेष्ठ रहा है । जिसमें विद्यार्थियों की नियमित मेहनत , विद्यालय में समय पर पाठ्यक्रम को पूर्ण करना, नियमित मासिक टेस्ट तथा प्री बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन ने परीक्षा परिणाम में गुणात्मक रूप से सुधार किया है। विद्यालय का यह उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों की लगातार मेहनत , अभिभावकों के विश्वास तथा विद्यालय स्टाफ के अथक प्रयासों का नतीजा है । इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी मलयार बढ़कर अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टाफ जिसमें गिरधारी लाल मीणा, मनीष गुप्ता , मुकेश कुमार शर्मा, वैदिक कुमार गोयल ,सरोज कुमारी मीणा, आशा कुशवाहा, मिथिलेश सैनी, सत्यनारायण शर्मा , हरवीर सैनी , रघुवीर सिंह, नीरज श्याम तिवारी एवं सतीश चंद्र गोयल उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow