बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने तथा महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर किशोरी मेले को आयोजन
वैर ,भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने तथा महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत ' बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ' थीम पर किशोरी मेले का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों में सृजनात्मक चिंतन तथा बौद्धिक कौशल को प्रदर्शित करते हुए हिंदी भाषा ज्ञान ,संख्यात्मक ज्ञान ,पर्यावरण की समझ तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने वाले विभिन्न मॉडल एवं चार्ट का निर्माण कर अपनी अपनी स्टॉल सजाई । कक्षा अध्यापकों के सहयोग से विद्यार्थियों के के द्वारा इन स्टॉल को सजाया गया । प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि किशोरी मेले में प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों ने कुल 78 स्टॉल लगाई जिसके अंतर्गत कृषि के आधुनिक तरीके, समय प्रबंधन, बेटी मांगे न्याय , दस्तावेजों की समझ , चंद्रयान, सूर्ययान एवं गगनयान ऊर्जा के गैर परंपरागत स्रोत तथा उनसे विद्युत उत्पादन के विषय में प्रस्तुतिकरण दिया । किशोरी मेले की प्रभारी सरोज कुमारी मीणा द्वारा सभी कक्षा अध्यापकों के सहयोग से किशोरी मेले का बेहतर प्रबंधन किया गया ।