नगर पालिका प्रशासन गंदगी के खिलाफ आया हरकत में
लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) स्वच्छता अभियान के तहत कस्बे में गंदगी से पैदा हो रही मक्खी, मच्छरों से लोगों को राहत के लिए नगर पालिका प्रशासन ने अब गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का ऐलान कर दिया है। नगर पालिका प्रशासन के अधिशासी अधिकारी समय सिंह मीणा ने बताया कि क्षेत्र में दुकान दारो व ठेली वालो द्वारा कचरा कचरा पात्र में न डालकर सड़क पर फैला दिया जाता है। एवं सिंगल यूज पॉलिथीन कार्य में ली जा रही है। जिसके लिए आज आमजन को सूचना प्रसारित कर दी गई है। अगर नियमों की अनदेखी की गई तो पालिका प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगी।
सफाई मित्र स्वास्थ्य शिविर सुरक्षा का हुआ आयोजन....
इधर नगर पालिका प्रशासन द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पालिका के कार्यरत स्थाई और अस्थाई कर्मचारियों का चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। जिसमें कर्मचारियों की ब्लड प्रेशर शुगर आंख व सीने की जांच की गई।
अधिशासी अधिकारी समय सिंह मीणा ने बताया कि आज पालिका के 35 सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शेष रहे कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच 26 सितंबर को नगर पालिका परिसर में की जाएगी। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पांडे स्वच्छ भारत मिशन इंजीनियर राजपाल मीना सफाई निरीक्षक राहुल मीणा सहित नगर पालिका स्टाफ मौजूद रहा।
- कमलेश जैन