मरुधर मोंटेंसरी स्कूल में कक्षाओं का सतत व्यापक किया मूल्यांकन
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत मकराना शहर के ब्राह्मणों का टीबा स्थित मरुधर मोंटेंसरी स्कूल में कक्षाओं का सतत व्यापक मूल्यांकन सीसीई किया गया। मूल्यांकन विभाग राजस्थान द्वारा गठित मूल्यांकन दल में प्रभारी अधिकारी महावीर भांभू मूल्यांकन अधिकारी, महेंद्र कुमावत अनुसंधान सहायक एवं जितेंद्र चौधरी अनुसंधान सहायक द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित चयनित निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत प्रवेशित विद्यार्थियों को उपलब्ध सुविधाओं एवं उनके शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन कार्य किया गया। आपको बता दें कि इसका मकसद बच्चों की क्षमताओं को बढ़ावा देना और उन्हें उनकी क्षमताओं का अहसास कराना है। सीसीई में बच्चों के समग्र विकास के लिए खेल, कला, संगीत, नृत्य, नाटक जैसी गैर शैक्षणिक गतिविधियों को भी शामिल किया जाता है। मूल्यांकन के समय संस्था प्रधान बाबूलाल विशनोई ने टीम का सहयोग किया।