राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की हुई बैठक
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को सेटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल में राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर एवं अन्य सदस्यों ने अस्पताल की आवश्यक उपकरण, इंफ्रास्ट्रक्चर, बेस एम्बुलेंस, स्टाफ, गार्डन, सीसीटीवी कैमरा, क्यूबिक ट्रैक पर्दे, बेडशीट एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर महत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण करने हेतु राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी फंड को उपयोग में लेने के लिए अनुमोदन किया।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने अस्पताल में ड्यूटी रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की ड्यूटी लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए की अस्पताल में रात्रि समय में भी चिकित्सक उपस्थित रहे। उन्होंने अस्पताल में बंद पड़े ऑपरेशन थिएटर को अति शीघ्र इस पर कार्य कर चालू करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अस्पताल में प्रसवों की संख्या बढ़ाने तथा अस्पताल में उपलब्ध दवाइयां एवं सभी प्रकार की जांच अस्पताल के अंदर ही उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें। उन्होंने भर्ती मरीजों को भी प्रावधान के अनुरूप सभी सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत्त सभी योजनाओं से मरीजों को लाभ पहुंचाने का निर्देश भी दिया। । बैठक के दौरान सीएमएचओ अरविंद गेट, वरिष्ठ चिकित्सक रघु दयाल मीणा सहित अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।