राष्ट्रीयता संस्कारवान समाज के निर्माण से संभव - महिपाल
पहाड़ी( डीग) विधाभारती से संबद्ध ब्रज सरस्वती शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिक्षा केंद्र गंगोरा में वुधवार को मातृशक्ति एवं ग्रामीणो को संबोधित करते हुए विद्या भारती संस्थान जयपुर के प्रांत प्रमुख महिपाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें बालकों को शिक्षा के साथ संस्कार देने की विशेष आवश्यकता है ! संस्कारवान बालक के द्वारा ही श्रेष्ठ समाज का निर्माण होता है! हमें बालकों में राष्ट्रीयता, संस्कृति ,सनातन धर्म के गुण विकसित करने अति आवश्यक है उन्हें महापुरुषों की कथा व श्रेष्ठ ग्रन्थो का अध्ययन करने के लिए प्रेरित करने की जरूर त है हमें स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति भी जागरूक रहना है। यह कार्य सरस्वती शिक्षा केंद्र पर किया जा रहा है । इस अवसर पर महावीर ' समय सिंह' मुकेश सिंह ् सिंह बच्चू सिंह राजपूत आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे