गोविन्दगढ़ में ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेले का हुआ आयोजन
गोविन्दगढ़,अलवर
गोविन्दगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के विधालयो का भारतीयम विज्ञान सी सेकंडरी विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन किया गया। PEEO स्तर पर आयोजित किशोरी मेले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने इस ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेले में भाग लिया । जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह ने निरीक्षण कर बच्चों का हौसला भी बढ़ाया। बालिकाओं ने 3 जोन बनाकर प्राथमिक और माध्यमिक वर्ग में विभिन्न विषयों की स्टालें लगाई। जिसमें अलग-अलग प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई। किशोरी बाल मेले का अवलोकन करने आए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह ने सभी गतिविधियों को देखा एवं बालिकाओं से विषयों से संबंधित प्रश्न किए।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अकबर खान ने बताया कि किशोरी मेले में प्रारम्भिक स्तर के प्रथम जॉन में सानिया कक्षा 8 गोविंदगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय जॉन में कृष्णा एवं दिया कक्षा 7 रामबास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीसरे जॉन में मुनीज़ा कक्षा 8 बारोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
माध्यमिक शिक्षा में प्रथम जॉन में कोमल कक्षा 10 सीनियर सेकेंडरी गोविंदगढ़ ने प्रथम स्थान , द्वितीय जॉन में निकिता पांचाल तथा सायना कक्षा 10 महात्मा गांधी रामबास ने प्रथम स्थान , तृतीय जॉन में संजना कक्षा 10 भैसडावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह विद्यार्थी अब जिला स्तर पर होने वाले किशोरी मेले में भाग लेंगे। किशोरी मेले में विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए मॉडलों के माध्यम से बच्चों में शिक्षण के स्तर को उच्च स्तर पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। और इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में किसी भी विषय की अवधारणा प्रस्तुतीकरण तथा उसमें नवाचार विकसित होता है।