मुकाम आसोज मेले में स्वच्छता का संदेश देने पहूंची कोशिश पर्यावरण सेवक टीम
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) पर्यावरण संरक्षण के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही कोशिश पर्यावरण सेवक टीम स्वच्छता अभियान लेकर गुरु जम्भेश्वर भगवान के समाधि स्थल मुकाम में लगने वाले पांच दिवसीय मेले में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए पहूंची है।सांचौरी-मालाणी टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई बताया कि पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण संस्थान द्वारा प्रायोजित कोशिश पर्यावरण सेवक टीम के पर्यावरण सेवक अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई के नेतृत्व में रविवार से सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त मेला परिसर के अभियान को लेकर पहूंची है।इस दौरान पर्यावरण सेवक स्वच्छ भारत अभियान के बैनर तले मैले परिसर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाते हैं यदि कोई श्रद्धालु सिंगल यूज प्लास्टिक लेकर आता है तो उससे प्लास्टिक ले ली जाती है और उसे कपड़े की थैली दी जाती है यदि कोई श्रद्धालु सिंगल यूज प्लास्टिक काम लेने के बाद फेंक दे देते हैं तो पर्यावरण सेवक उसे बीनकर कट्टों में भर देते हैं हर पर्यावरण सेवक जन जागरुकता के लिए गले में तख्तियां लटका कर कचरा बीनते रहते हैं और बैनर व जागरूकता संदेश के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हैं। पर्यावरण सेवक खमुराम बिश्नोई,किशनाराम बांगङवा, जगदीश गोदारा गडरा,श्रीराम ढाका,बुधाराम कावां कबूलीं,बगङूराम कुशलावा,पूनाराम मांजु फनकार,एडवोकेट शारदा बिश्नोई सहित अनेक पर्यावरण सेवक तन-मन से स्वच्छ मेला अभियान के तहत मेले परिसर को साफ सुथरा रखनें का प्रयास करेंगे।