करंट लगने से नर्सिंग कर्मी की मौत: पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप मामले की जांच की शुरू

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) अलवर जिले के पुराना राजगढ़ निवासी 32 वर्षीय नर्सिंग कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक हेमचंद सैनी राजगढ़ अलवर सड़क मार्ग पर ढिगावडा के समीप एक निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत था। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब दस बजे वह अस्पताल की छत पर गया था, जहां अचानक करंट की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में परिजन उसे तुरंत अलवर के अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक की तीन महीने की एक नवजात बेटी भी है। घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है कि करंट कैसे लगा, इसको लेकर पुलिस तकनीकी पहलुओं की भी जांच कर रही है।






