प्रागपुरा की बेटी मेधा शर्मा राजस्थान विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

प्रागपुरा (भारत कुमार शर्मा) राजस्थान विश्वविद्यालय के 34वें दीक्षांत समारोह में प्रागपुरा निवासी मेधा शर्मा ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। मेधा शर्मा को एमए पोलिटिकल साइंस में प्रथम रैंक हासिल करने पर गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। मेधा शर्मा के पिता संजय शर्मा पशुधन निरीक्षक है !






