खैरथल महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का हुआ समापन, ज्ञानी योगी बने मि.फ्रेशर और मनीषा बनी मिस फ्रेशर
खैरथल (हीरालाल भूरानी )जकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में गाँधी जयंती राष्ट्रीय पर्व और स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने बताया कि 17 सितम्बर से चल रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का समापन बुधवार को किया गया। जिसमें युवाओं ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक चंदवानी के नेतृत्व में सर्वप्रथम महाविद्यालय में श्रमदान कर स्वच्छता का संकल्प लिया।
तत्पश्चात 1 अक्टूबर को रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान के लिए युवाओं में जागृति लाने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चंचल सैनी को प्रथम, तन्नू को द्वितीय तथा निकिता को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में युवाओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचारों पर चार्ट बनाए और अपने विचार विद्यार्थियों से साझा किए। इस प्रतियोगिता में नीरू और संजना प्रथम, शिवानी और चंचल द्वितीय तथा निशा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त छात्र कुशाल, छात्रा मेघा, शिवानी व रजनदीप ने युवाओं को गाँधी-शास्त्री के व्यक्तित्व के अनछुए पहलुओं से अवगत करवाया। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने विद्यार्थियों को सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह के विचारों का राष्ट्रीय आंदोलन में महत्त्व विषय पर व्याख्यान दिया वहीं डॉ. चंद्रशेखर ने युवाओं को ज्ञान के माध्यम से अपने जीवन को उच्च आयाम प्रदान करने के विषय में स्वरचित कविता सुनाई। संकाय सदस्य राजवीर सिंह मीणा ने निर्णायक की भूमिका का निर्वाह किया। एनएसएस स्वयंसेवक विवेक कुमार, पंकज कुमार, जितेंद्र, चेतन आदि ने सहयोग प्रदान किया।