नौगावा में डंपरों से उड़ने वाली धूल से परेशान लोगो का धरना जारी, धरना स्थल पर पहुचे रामगढ़ प्रधान नसरु खान
रामगढ़ प्रधान नसरु खान धरना स्थल पर पहुचे, और धरने पर बैठे अतर सैनी का हालचाल जाना।रामगढ़ प्रधान ने बताया की नौगावा नगरपालिका में डंपरों से उड़ने वाली धूल से हो रही परेशानी के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीणों की मांग वाज़िब है। नौगावा सरकारी स्कूल के पास से डंपरों के निकलने वाले रास्ते को देखने के बाद उन्होंने कहा की इन ओवरलोड डंपरों से उड़ने वाली धूल से बच्चों को वास्तव में परेशानी हो रही है। इस रास्ते को डंपरों के लिए बंद किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि नौगावा नगरपालिका के लोग एवं दुकानदार उड़ती धूल मिट्टी से परेशान होकर नौगावा बस स्टैंड पर सरकारी स्कूल के पास धरने पर बैठे है। धरना 8 दिनों से जारी है। लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है। रामगढ़ उपप्रधान अतर सैनी ने बताया की पत्थरों व क्रेसर से भरे अवैध ओवरलोड डंपरो को नौगावा के स्कूलों के पास से नहीं से चलने दिया जाएगा। यह रास्ता डंपरों के लिए नहीं है। इस दौरान उप प्रधान अतर सैनी, धर्मसिंह गुर्जर, जीतू , योगेश, संदीप, सौरभ, दिनेश, महेश, अशोक शर्मा, किशन सिंह, रमेश सैनी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।'
- छगन चेतीवल