बेघर घुमंतुओं को निशुल्क पट्टा वितरण, मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से किया वर्चुअली संवाद
भरतपुर, 2 अक्टूबर। राजस्थान में रहने वाली 32 विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू जाति के दर दर घूमने वाले बेघर लोगों का अपने स्थाई घर का सपना साकार हुआ। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को जयपुर में दुर्गापुरा, टोंक रोड स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान मे आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू परिवारों को आवासीय पट्टा वितरण किया। राज्य स्तरीय समारोह को समस्त जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में वर्चुअल लाइव दिखाया गया। माननीय मुख्यमंत्री ने समारोह के दौरान चयनित 10 जिलों के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया एवं कुल चयनित 20 हजार 721 परिवारों को प्रथम चरण में पट्टे प्रदान किये ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में यूआईटी ऑडिटोरियम भरतपुर में आयोजित किया गया। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाये गये अद्भुत अभियान के तहत विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू जाति के दर दर घूमने वाले परिवारों को पट्टे वितरण किये गये जिससे इन्हें आवासीय योजना का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशानुरूप पात्र परिवारों को छत मुहैया कराने के उद्वेश्य से पट्टा वितरण में शेष रहे पात्रों को लाभान्वित करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को गति के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति उच्चैन के ग्राम दौलतगढ से भीमसिंह, सतपाल, ग्राम कुरका से सतीश, शारदा, पुष्पेन्द्र एवं पंचायत समिति नदबई के ग्राम पहरसर से बच्चू, मेघश्याम, उंकार सिंह, संतु, सुल्तान, बबलू, संजू एवं पंचायत समिति रूपवास के ग्राम रूदावल से सतीश, उर्मिला, लक्ष्मी, रामकिशन एवं पंचायत समिति भुसावर के ग्राम निठार से गुजरमल, पंचायत समिति बयाना के ग्राम छामरी से रमेश, राजू, देवीराम एवं जगराम को पट्टा वितरण किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राहुल सैनी, सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, आयुक्त नगर निगम श्रवण कुमार, नगर निगम उपमहापौर गिरीश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष रूपेन्द्र सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, लाभार्थी एवं आमजन उपस्थित रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय