लायंस क्लब राजगढ़ और पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता) राजगढ़ पुलिस प्रशासन एवं लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कस्बे के गंगा बाग चौराहे पर थानाधिकारी रामजीलाल मीणा की मौजूदगी में आयोजित हुआ। क्लब के अध्यक्ष प्रदीप महावर ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ थानाधिकारी रामजीलाल मीणा ने किया। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत वाहन चालकों को यातायात के नियमों को लेकर जागरूक किया गया। जिन वाहन चालकों ने हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर यातायात के नियमों का पालन करने पर फूल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर करीब दो हजार यातायात नियमों के पालन के पंपलेट बाटकर लोगों को समझाइस की गई। करीब 150 से अधिक वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाए गए। थानाधिकारी रामजीलाल मीणा ने बताया कि राजगढ़ पुलिस व लायंस क्लब के सहयोग से अभियान चलाया गया है। इसमें आम नागरिक को यातायात के नियमों की पालना करने हेलमेट लगाने,चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए उनको जागरूक किया गया। क्योंकि आए दिन दुर्घटनाये हो रही हैं। इस प्रकार की घटनाओं से निजात पाने के लिए लायंस क्लब के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिन वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगे नहीं है। उन पर रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं जिन लोगों ने हेलमेट लगा रखे थे यातायात नियमों की पालना कर रखी थी। उनको फूल देकर सम्मानित किया गया।