नवरात्र के चलते हुए अलवर की पहाड़ियों पर स्थित प्राचीन करणी माता मंदिर पर क्षृद्वालुओं का दर्शनों के लिए तांता
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले का प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिर अलवर शहर से सटी पहाड़ियों पर स्थित है। जहां पर इन दिनों नवरात्र पर्व के चलते हुए दर्शनों के लिए क्षृद्वालु भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती हुई दिखाई दे रही है जिससे माता के मंदिर सहित आसपास चहल-पहल बनीं हुई है।
वहीं दूसरी ओर बहुत से क्षृद्वालु दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य दूरस्थ इलाकों से आकर माता के दर्शन कर मनौती पूरी होने पर माता के यहां प्रसाद, क्षृंगार की वस्तुएं, पोशाक आदि चढ़ाकर अपने आप को पुण्य का भागी मानते हुए प्रसाद, हलुआ,चने आदि का प्रसाद वितरित कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार इन दिनों प्रातः से ही करीब पन्द्रह हजार क्षृद्वालुओं ने दर्शन किए गौरतलब रहे कि सांयकाल सात बजे तक मंदिर माता के दर्शनों के लिए खुला रहता है।