जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक का हुआ आयोजन

Oct 11, 2024 - 19:32
 0
जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक का हुआ आयोजन

खैरथल (हीरालाल भूरानी )  शुक्रवार को जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में सीएसआर, डीआरएम एवं राजस्थान राइजिंग इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर रीको सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा अतुल प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी अश्विन के पंवार सहित औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग विभाग सुरजीत सिंह खोरिया ने जिला कलक्टर को सीएसआर के अंतर्गत आने वाली कंपनियों द्वारा गत वित्तीय वर्ष में किए गए व्यय एवं कार्यों के बारे में बताया। जिला कलेक्टर ने बैठक में जिले की प्राथमिकता के आधार पर सीएसआर के तहत कराए जाने वाले प्रमुख कार्यों पर चर्चा की।

बैठक में जिला कलक्टर प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग के इंफ्रास्ट्रक्चर और उपकरण एवं जिला मुख्यालय लाइब्रेरी सहित सरकारी भवनों पर सोलर पैनल सीएसआर के माध्यम से लगाने पर चर्चा हुई। उन्होंने पिछली मीटिंग में औद्योगिक इकाइयों को आवंटित 30 आंगनबाड़ी केंद्रों तथा अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की।

डीआरएम की बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र टपूकड़ा, खुशखेड़ा करोली एवं सलारपुर हेतु सीईटीपी संचालन हेतु एसपीवी के गठन के संबंध, टैंकर द्वारा दूषित पानी को खुले नालों में छोड़ने, नगर परिषद भिवाड़ी द्वारा सॉलिड वेस्ट साइट के लिए जगह चिह्नीकरण, पिंक टॉयलेट, सिंगल यूज प्लास्टिक, वेस्ट मैनेजमेंट, ईएसआईसी हॉस्पिटल की स्थापना सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला कलेक्टर ने परिवहन विभाग व गठित टीम को अवैध टैंकरों द्वारा दूषित पानी ले जाकर खुले नालों में छोड़ने पर पुलिस से समन्वय स्थापित कर सुबह के समय भी कड़ी निगरानी व कार्यवाही करने के निर्देश दिए। औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को क्षतिग्रस्त सड़कों की समस्या के बारे में अवगत कराया जिस पर उन्होंने बीडा,रीको व नगर परिषद को तत्काल प्रभाव से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। औद्योगिक इकाई के क्षेत्र में बिजली सप्लाई की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सभी प्रोजेक्ट पर मुख्यालय से समन्वय कर जमीनी स्तर पर स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि औद्योगिक इकाइयों को निर्बाध बिजली मिल सके।

जिला कलेक्टर ने जिले में 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु होर्डिंग, सौंदर्यकरण, सफाई व्यवस्था, सड़कों का नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य की प्रगति, सभी विभागों द्वारा एमओयू हेतु की गई प्रगति एवं आगे की कार्य योजना पर चर्चा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को आवंटित कार्य समय से पूरा करने तथा आयोजन एवं राज्य सरकार की योजना का प्रचार प्रसार करने के निर्देश। उन्होंने रीको, राजस्व विभाग, नगरीय निकाय, बीड़ा विभागों में लंबित प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा भी की।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................