ग्राम रायपुर मेवान में पेयजल किल्लत,समय पर नहीं मिल रहा टैंकरों से पानी
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
समीपवर्ती गांव रायपुर मेवान के लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं प्रशासन ने इस समस्या को देखते हुए यहां पानी के नियमित टैंकरों की व्यवस्था की थी लेकिन ठेकेदार की मनमर्जी के चलते टैंकरों से पानी सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो रही है। लोगों ने रोष जताते हुए पानी के टैंकरों की व्यवस्था कराने की प्रशासन से मांग की है। गांव के लोगों ने बताया कि प्रशासन ने गांव के लिए दो टैंकर स्वीकृत किए थे। लेकिन ठेकेदार की मनमर्जी के चलते गांव में कभी कभार एक ही टैंकर आता है। जिससे लोगों को पानी की पूर्ति नहीं होती। वहीं रविवार को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी टैंकर नहीं आए।
पानी के लिए सुबह से इंतजार में लाइन में बैठी महिलाओं ने टैंकर नहीं आने पर विरोध प्रदर्शन किया। इसके लिए जब ठेकेदार से बात की गई तो उसने सीधा जवाब दिया कि जब टाइम होगा तभी टैंकर आ जाएंगे। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत खैरथल - तिजारा से बात की तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। इस बात की सूचना जब उपखण्ड अधिकारी को दी तो उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए सहायक अभियंता पी एच डी को पानी की व्यवस्था करने के आदेश दिए।
इनका कहना है--
इस संबंध में पी एच डी खैरथल के सहायक अभियंता सीताराम वर्मा ने बताया कि टैंकर के ड्राइवर की तबियत खराब हो गई थी। इसके चलते गांव में पानी नहीं पहुंच पाया। जल्द ही दूसरे टैंकर से पानी की आपूर्ति करा दी जाएंगी।