मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सपत्नीक कुलदेवी राजेश्वरी कैला माता की पूजा अर्चना, विकसित राज्य बनाने के लिए मांगी मनौती
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर जिले के प्रमुख आस्था घाम श्री कैला देवी झील का वाडा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने नवरात्र के दौरान अपनी कुल देवी राजेश्वरी कैला माता की पत्नी गीता शर्मा के साथ विशेष पूजा अर्चना की। राजेश्वरी कैला माता मंदिर के गर्भ गृह में करीब 25 मिनट तक महन्त बृजकिशोर शर्मा एवं आचार्य इंदु भाई के नेतृत्व में पन्डितों ने विधि विधान पूर्वक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मातेश्वरी की विशेष पूजा अर्चना सम्पन्न कराई। मंन्दिर महन्त बृजकिशोर शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उनकी पत्नी गीता शर्मा को माता रानी की चुनरी ओढ़ाकर प्रसाद की ढोकरी भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि वे माता रानी का आशीर्वाद लेने आए हैं। उन्होंने राजेश्वरी कैला माता से राजस्थान को विकसित राज्य बनाने के लिए मनौती मांगी है। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के धार्मिक स्थलों को विकसित करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के राजेश्वरी कैला माता मंदिर झील का वाडा हैलीपेड पर प्रभारी मंत्री सुरेश रावत, गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, कांमा विधायक नौक्षम चौधरी, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, बयाना विधायक ऋतु बनावत, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज भारद्वाज , पूर्व प्रदेश मंत्री भानुप्रताप राजावत आदि ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ते भेंट कर आगवानी की, इस दौरान संभागीय आयुक्त , प्रभारी सचिव शुचि त्यागी, आईजी राहुल प्रकाश, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, श्याम कटारा, जिला उपाध्यक्ष राजू कटारा आदि पार्टी पदाधिकारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय