कडबी से भरी ट्रॉली में लगी आग, बिजली के तारों में शार्ट सर्किट से हुआ हादसा
उपखंड नदबई के गांव नगला खांगरी में नीचे लटक रहे बिजली तारों में हुए शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से कड़वी से भरी ट्रॉली में आग लग गई।आग लगता देख टैक्टर चालक ने पास के खेत में ट्रॉली में रखी कडबी को पलट दिया। जिससे पास में रखी कडबी भी चपेट में आ गई। टैक्टर चालक की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। दमकल ने मौके पर पहुंच कडी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। दमकल कर्मी ने बताया कि गांव नगला खांगरी में गजेंद्र सिंह खेत से बीरबल सिंह पुत्र देवीसिंह की कडबी को टैक्टर ट्राली में भरकर जा रहा था।इसी दौरान नीचे लटक रहे विधुत तारों में हुई शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से ट्रॉली में भरी कडबी में आग लग गई।आग लगता देख टैक्टर चालक गजेंद्र ने तुरंत ट्रॉली को पास के खेत में पलट दिया। वहीं पास में ओमप्रकाश की कडबी रखी हुई थी। जहां ओमप्रकाश की कडबी भी आग की भेंट चढ़ गई ।आग लगता देख आस पास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों को सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों ने नदबई नगरपालिका की दमकल को सूचना दी । सूचना पर दमकल गाडी मौके पर पहुंची और दमकल ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। पीड़ित किसान बीरबल ने बताया कि आग लगने से कई हजारों का नुक़सान हुआ है।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय