वैर में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने निकाला पथ संचलन :जगह जगह पुष्प वर्षा तोरणद्वार बना कर किया स्वागत
वैर भरतपुर .... आर एस एस कार्यकर्ताओं की ओर से रविवार कस्वा के प्रमुख मार्गों से पथ संचलन निकाला गया। भरतपुर दरवाजा स्थित उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में आर एसएस के एकत्रित हुए कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयों ने भारतीय हिन्दू संस्कृति के मूल्यों को सहेजने का आव्हान किया । उन्होंने देश की वर्तमान परिस्थितियों में हिन्दुत्व की भावना को बलवती करने पर जोर दिया। वक्ताओं ने बताया कि डांक्टर केशवराव बलिराम हेडगेवार द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की संस्थापना विजया दशमी के दिन सन् 1925 में की गई। विजया दशमी के दिन हम संकल्प लें प्रकृति संरक्षण,जल संरक्षण व पांलथिन से मुक्त पृथ्वी का ऐसा आग्रह है सरसंघचालक मोहनराव भागवत जी का।आरएसएस की प्रताप, तरुण और प्रौढ़ शाखा के कार्यकर्ताओं ने घोष वादन के साथ कस्वा के प्रमुख मार्गों से पथ संचलन निकाला।पथ संचलन में कार्यकर्ता निर्धारित गणवेश में अनुशासन और कतारबद्ध होकर कदम ताल मिलाते जय धोष करते हुए चल रहे थे।पथ संचलन के दौरान कस्वाबासियों ने पुष्प वर्षा कर जय श्री राम, भारत माता एवं बन्दे मातरम के जयकारों में कस्बा का वातावरण गुंजायमान हो उठा। पथ संचलन में खंड संध चालक आनन्द प्रकाश धावई, विभाग समरसता प्रमुख बालचंद श्रोत्रिय, जिला कार्यवाह गोविंद सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु महावर,रामखिलाडी जैमन, इन्द्रमोहन श्रोत्रिय लखनपुर, परशुराम सिंह सहित वैर नगर के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।